Hockey World Cup 2023: भारत के सामने ‘इंग्लिश टेस्ट’, इस बार जीत नहीं होगी आसानi4490 रन बनाने वाला भारतीय ओपनर लेगा संन्यास! BCCI पर भड़का, बोला- थक गया हूं

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना पाना कभी भी आसान नहीं होता लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है उस जगह को बरकरार रख पाना. कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो इसमें सफल होते हैं. कई करियर अच्छी शुरुआत के बाद अचानक थम जाते हैं. खास तौर पर अगर उम्र बढ़ने लगे तो टीम में वापसी मुश्किल हो जाती है. ऐसे ही कई खिलाड़ियों में से एक हैं पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय, जो कुछ साल तक लगातार भारत के नियमित ओपनर रहे. चार साल पहले भारतीय टीम से बाहर होने वाले विजय अब इंतजार कर थक चुके हैं और संन्यास के संकेत दे रहे हैं.

भारत के लिए बनाए 4490 रन

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 87 मैचों में 4490 रन बनाने वाले 38 साल के मुरली विजय ने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लगातार ना


भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर विश्व कप में जीत से आगाज कर लिया है. ग्रुप डी में शामिल भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है. भारत के लिए ये चुनौती स्पेन जितनी आसान नहीं होगी. इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है. ऐसे में उसे हराने के लिए भारत को पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरना होगा. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में वेल्स के खिलाफ 5-0 से दमदार जीत हासिल की है. वो फिलहाल ग्रुप में टॉप स्थान पर है.
स्पेन के खिलाफ पहले दो क्वार्टर में भारत ने शानदार आक्रामक हॉकी खेली और स्थानीय खिलाड़ी अमित रोहिदास की मदद से पेनल्टी कॉर्नर में किये गोल से बढ़त बनायी और फिर हार्दिक सिंह की बदौलत इसे दोगुना किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उप कप्तान रोहिदास ने फिर बेहतरीन डिफेंस खेल दिखाया जिससे मुख्य कोच ग्राहम रीड काफी प्रभावित दिखे.

पेनल्टी कॉर्नर में चूका भारत
अनुभवी पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक भी भारतीय गोल के आगे बेहतरीन थे लेकिन इंग्लैंड के गोलकीपर ओलिवर पेने ने भी वेल्स के खिलाफ काफी प्रयासों को फेल किया, खासकर आखिर क्वार्टर में. भारतीयों की एकमात्र कमजोरी पेनल्टी कॉर्नर थी क्योंकि स्पेन के खिलाफ पांच में से वे किसी एक को भी सीधे गोल में तब्दील नहीं कर सके. हरमनप्रीत हालांकि पेनल्टी स्ट्रोक चूकने के अलावा पेनल्टी कॉर्नर से भी गेंद को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. उन्होंने इसे स्वीकार किया और वह इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रदर्शन की भरपायी करना चाहेंगे.

इंग्लैंड देगा कड़ी चुनौती
इंग्लैंड के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाना भारत को भारी पड़ सकता है. भारतीय खिलाड़ियों को साथ ही सतर्क रहना होगा कि उन्हें रैफरी कोई कार्ड नहीं दिखा दे क्योंकि उन्हें स्पेन के खिलाफ अंतिम क्वार्टर में अभिषेक के बिना ही खेलना पड़ा था जिन्हें फाउल के लिये पीला कार्ड दिखाया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे भारत क्वार्टरफाइनल के एक कदम करीब पहुंच जायेगा. मेजबान टीम अपने पूल में शीर्ष पर रहना चाहेगी और ग्रुप की निचली रैंकिंग की टीम वेल्स के खिलाफ निश्चित रूप से दबदबा बनाये रखेगी.



No comments:

Post a Comment

Mirzapur 3 Release Date : जानिए कब आ रही है मिर्जापुर 3, कालीन भैया बच पाएंगे जिंदा जानिए कहानी

Mirzapur 3 Release Date : जानिए कब आ रही है मिर्जापुर 3, कालीन भैया बच पाएंगे जिंदा जानिए कहानी मिर्ज़ापुर का पहला और दूसरा सीजन दर्शकों को ...